बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भारत विकास परिषद फतेहगंज पश्चिमी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण की खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण किया। अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे तरीके से जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण मे मदद करते है। इस मौके पर कुलवीर, सौरभ पाठक, संजीव कुमार सिंह, डॉ प्रेम सिंह, उमेश सिंह, मेजर राम सिंह गुर्जर, कन्हैया लाल आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव