बरेली। जिले भर मे भारत बंद ऐलान के चलते व दिल्ली मे किसान आंदोलन को लेकर रेलवे का अमला भी स्टेशनों पर अलर्ट रहा। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर आंवला, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, सीबीगंज, धनेटा, नगरिया सादात, भोजीपुरा, भिटौरा आदि स्टेशनों पर विशेष टीमे लगाई गई। हालांकि विरोध करने वाले स्टेशनों पर नही पहुंचे। जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ-जीआरपी की टीमों ने संयुक्त चेकिंग की। तीन दिन पहले भारत बंद के ऐलान को लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया था। यूनियन के पदाधिकारी रेलवे ट्रैक पर आकर रेल संचालन को बाधित कर सकते है इसलिए आरपीएफ-जीआरपी ने बरेली के किसान नेताओं से संपर्क करके उनके प्रदर्शन की रूपरेखा पता कर ली। जीआरपी-आरपीएफ की संयुक्त टीमें फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, आंवला, भिटौरा, भोजीपुरा, सीबीगंज, धनेटा, बहेड़ी, नगरिया सादात आदि जगह टीमें लगा दी गई। सुबह से शाम तक ट्रैक की निगरानी हुई। कोई भी किसान यूनियन या श्रमिक यूनियन के कार्यकर्ता नही पहुंचे। जंक्शन पर जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने टीम के साथ यात्रियों की चेकिंग की। मुख्यालय से निर्देश मिले थे। ट्रेनों में भी चेकिंग कराए। कहीं किसान यूनियन वाले तो दिल्ली नही जा रहे हैं। इसलिए ट्रेनों में चेकिंग कराई गई।।
बरेली से कपिल यादव