प्रयागराज/ यमुनापार- नैनी के बसवार गांव में रहने वाले गंगा प्रहरी टीम तथा लोगो को स्वावलंब बनाने के लिए मंगलवार को नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के सौजन्य से सिलाई सेंटर का उद्घाटन ग्राम सभा कंजासा में ग्राम प्रधान मीना देवी निषाद के कर कमलों द्वारा पंचायत भवन कंजासा में फीता काट कर शुभारंभ किया गया।इस सिलाई सेंटर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करा कर उन्हे स्वावलंब बनाना है जिससे वो अपने गुण से रोजगार पैदा कर आत्मनिर्भर बने। इन सबके साथ भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून का मुख्य उद्देश्य नदियों में पाए जाने वाले जलीय जीव जैसे डॉल्फिन, कछुआ, घड़ियाल, मगरमच्छ मछली के बच्चे का संरक्षण संबंधी जानकारी देना साथ ही साथ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए लोगो को वृक्ष लगाने, स्वच्छता, जन जागरूकता इत्यादि कार्यों को सफल बनाना है।इस उद्घाटन समारोह में मुख्य भूमिका भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से हेमा पंत ( कम्यूनिटी ऑफिसर) प्रियंका सिंह, कृष्णा प्रकाश उपाध्याय, अनु सैनी, चंद्र निषाद गंगा प्रहरी स्पीयरहेड प्रयागराज ग्राम सभा कंजासा से दिनेश निषाद( प्रधान पति ) मुकेश द्विवेदी वरिष्ठ समाज सेवी,अनीता निषाद गंगा प्रहरी,जितेंद्र निषाद गंगा प्रहरी, विकास निषाद गंगा प्रहरी,राम कुमार निषाद तथा बसवार गंगा प्रहरी के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।