भाजपा सांसद के आवास के बाहर धरने पर बैठे किसान, गन्ने का बकाया भुगतान कराने की मांग

बरेली। जनपद की तहसील बहेड़ी चीनी मिल से दो वर्षों का गन्ना भुगतान न होने के विरोध मे इटौआ गांव के किसान शनिवार को भाजपा सांसद के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। साथ ही किसानों के लिए नजदीकी सेंटर मीरगंज कराने की मांग की। सेंटर में बदलाव होने तक किसानों ने बच्चों के साथ आवास के बाहर ही जमे रहने की चेतावनी भी दी। किसानों से मिलने पहुंचे सांसद छत्रपाल गंगवार ने किसानों से बातचीत कर गन्ना विभाग और चीनी मिल के अधिकारियों को तलब कर लिया। देर शाम सांसद की ओर से किसानों को लखनऊ ले जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान धरने से उठ गए। शनिवार को नैनीताल रोड स्थित सांसद आवास पर सुबह ही ट्रॉली मे करीब 150 किसान पहुंच गए। इसके बाद गद्दा डालकर आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के विरोध मे नारेबाजी करने लगे। कुछ देर किसानों ने सड़क को बंद कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी आवास पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने किसानों से धरने से उठने की अपील की। लेकिन किसान मांगे पूरी होने तक धरने पर बैठने की जिद पर अड़े रहे। किसानों ने कहा कि गन्ने का भुगतान न होने की वजह से बच्चों के स्कूल की फीस नही जमा हो पाई है। इस वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है। वही बेटियों की शादियां कर्ज लेकर करना पड़ी है। कर्जदार का ब्याज चुकाने की तंगी आ गई है। सूचना मिलते ही सांसद धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंच गए। किसानों की आर्थिक समस्या सुन सांसद ने किसानों की समस्या सुनकर गन्ना विभाग के अधिकरियों को आवास पर तलब कर लिया। काफी देर तक सांसद और जिला गन्ना अधिकारी में बातचीत चलती रही। इसके बाद देर शाम किसानों को सांसद ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं सभी किसानों को लेकर लखनऊ में उच्च अधिकारियों के पास जाएंगे। किसानों का दो वर्ष से रुका भुगतान भी दिलाने को हरसंभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही सेंटर में बदलाव कर सेंटर मीरगंज कराने पर भी चर्चा की जाएगी। धरना पर बैठे किसानों मे कृष्णपाल गंगवार, जसवंत गंगवार, चौधरी रावेंद्र सिंह, हरीश कश्यप, जमुना प्रसाद मौर्य, हेमंत चौधरी, यशपाल चौधरी, सोमपाल गंगवार, छोटेलाल मौर्य, प्रदीप कुमार, हरपाल चौधरी, रजनीश कुमार, नंदराम मौर्य, राधा कृष्ण गंगवार, महेंद्र गंगवार, राजेश शर्मा, हरपाल चौधरी, भागीरथ गंगवार, रवि भारद्वाज आदि मौजूद थे।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *