भाजपा विधायक की गाड़ी पर पत्थर से हमला

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय जनता पार्टी की तिलहर विधानसभा से विधायक सलोना कुशवाहा की चलती गाड़ी पर पत्थर से हमला कर दिया गया पत्थर लगने से विधायक की गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया और शीशे के टुकड़े विधायक के गनर के चेहरे पर जा लगे। पत्थर लगने के साथ-साथ आवाज इतनी तेज हुई की महिला विधायक दहशत में आ गईं और उन्होंने घटनास्थल आगे जा कर रुकी भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा की गाड़ी पर पत्थर से हमला किए जाने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स आनन फानन में मौके पर पहुंचा। तिलहर विधानसभा से महिला विधायक सलोना कुशवाहा की गाड़ी पर पत्थर से हमला किए जाने की सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो वह भी विधायक का हाल जानने के लिए दौड़ पड़े। घटना निगोही थाना क्षेत्र के डालमिया चीनी मिल के पास की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने विधायक पर हुए हमले की जांच शुरू कर दी है तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने बताया कि शाम को वह एक गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल होकर वापस निगोही अपने घर जा रही थीं। तभी निगोही थाना क्षेत्र के डालमिया चीनी मिल के पास अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थर से हमला हो गया। गाड़ी पर पत्थर लगने से गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया और गाड़ी में विधायक के साथ बैठे उनके गनर के चेहरे पर शीशे के टुकड़े जा लगे। विधायक सलोना ने बताया कि उनकी गाड़ी पर पत्थर लगने के साथ ही एक बहुत तेज आवाज हुई जो कि फायरिंग की लग रही थी। विधायक की गाड़ी पर हुए अचानक हमले से महिला विधायक सलोना कुशवाहा दहशत में आ गईं और उन्होंने घटनास्थल से गाड़ी भगाकर बममुश्किल अपनी जान बचाई । इसके बाद विधायक ने अपने ऊपर हुए हमले की सूचना पुलिस को दी। विधायक की गाड़ी पर हुए हमले की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी सुधीर जायसवाल का कहना है कि विधायक की गाड़ी पर हुए हमले की जांच की जा रही है।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *