भाजपा प्रत्याशी समेत 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में ठोकी ताल

नागल/ सहारनपुर – विकास खंड नागल में ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर हुए नामांकन में भाजपा प्रत्याशी संजना चौधरी पत्नी रविंन्द्र चौधरी समेत 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है। गुरुवार को सबसे पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान श्रीमती राजेश पत्नी स्व. विनयकुमार चंदैना कोली ने अपना नामांकन दाखिल कराया इनके साथ मुख्य रूप से कालू प्रधान चंदेना कोली, मनीष आमकी, अमित लाखनौर, समेत भारी संख्या में किसान उपस्थित थे। थोड़ी देर बाद ही लक्ष्य कुमार पुत्र सँजय कुमार शीतलाखेड़ा ने ब्लॉक मुख्यालय आकर अपना नामांकन दाखिल कराया। इनके साथ मुख्य रूप से पूर्व प्रधान रणवीर सिंह, राजीव कुमार,संजय कुमार आदि उपस्थित रहे। करीब घंटा भर बाद भाजपा प्रत्याशी चोन्दाहेड़ी निवासी संजना चौधरी पत्नी रविंदर चौधरी चौन्दाहेडी ने दल बल के साथ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर करीब 1:00 बजे अपना नामांकन दाखिल कराया। उनके साथ मुख्य रूप से जिला पंचायत सहारनपुर के अध्यक्ष मागेंराम चौधरी, देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विजेंन्द्रसिह चौधरी, देवेंद्र निम विधायक, सहकारी बैंक के चेयरमैन राजपाल सिंह जुड्डा, पपिनचौधरी प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, सेवा भारती के जिला सँयोजक सुनील कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री अनिल पुन्डीर,सतेंद्र वैदिक निदेशक, कुलबीर सिंह प्रधान, अनिल , रविंदर सिंह, राकेश गांगुली, पवन सवंई, नवाब सिंह, आजाद सिंह, महक सिंह, विपिन सिरोही, चौधरी अनुज भोला ,वीरेंद्र कुमार चौधरी, पदम सिंह भवनपुर ,दिनेश कुमार प्रधान,सतेंदर , इशांत चौधरी, सुदेश पाल गुर्जर, मांगेराम सलेमपुर आदि उपस्थित रहे ।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *