बरेली। भाजपा नेता की कार चोरी के मामले मे एसएसपी ने टीम गठित करके खुलासे और बरामदगी मे लगाई थी। कार चोरी करने वाला बुलंदशहर का ऑटोलिफ्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरप्रीत सिंह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष है। एक मार्च को बारादरी थाना क्षेत्र के रुहेलखंड कॉलेज के पास से गुरप्रीत सिंह की फॉर्च्यूनर कार शीशा तोड़कर चोरी कर ली गई थी। गुरप्रीत ने बारादरी थाने मे कार चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने घटना का संज्ञान लेकर सीओ तृतीय के नेतृत्व में टीम बनाकर गाड़ी बरामद करने के निर्देश दिए थे। तब से बारादरी पुलिस चोरों का सुराग जुटाने में लगी थी। पुलिस ने शनिवार को बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ के गांव चेला निवासी नेक मोहम्मद को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई फॉर्च्यूनर कार भी बरामद कर ली है। नेक मोहम्मद को शनिवार को जेल भेज दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर कार भी पिछले महीने दिल्ली से चोरी की गई थी। इस गिरोह के तार भी बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र से जुड़े थे। इसी गिरोह ने बारादरी थाना क्षेत्र में कारें चोरी की। बारादरी पुलिस ने इनमें से एक आरोपी फारूख को गिरफ्तार कर चोरी की कार बरामद की थी। यही से क्लू लेकर बाद में दिल्ली पुलिस ने नड्डा की कार चोरी का खुलासा कर दो लोगों को जेल भेजा था। फारूख मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को बारादरी पुलिस प्रयास कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव