भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की हुई बैठक, वोट प्रतिशत बढ़ाने का दिया फॉर्मूला

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा की मीरगंज विधानसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज पर आयोजित हुई। जिसमे जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह चौधरी और लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं से हर बूथ को मजबूत कर कम से कम 370 मत डलवाने का लक्ष्य रखा है। बताया जल्द ही पार्टी प्रत्याशी की घोषणा होते ही विधानसभा चुनाव कार्यालय खोल दिए जाएंगे। जिलाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के नारे को कामयाब बनाते हुए भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजय बनाना है। प्रत्येक जाति और समाजिक लोगो की टीमों का गठन कर गांव गांव भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए योजना बनाकर जल्द ही सूचियां उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में विधायक डॉ डीसी वर्मा, विधानसभा प्रभारी विनय शर्मा, संयोजक भगवान सिंह, आशीष अग्रवाल, कुलबीर सिंह, तेजपाल फौजी, अनिल गंगवार, तरुण गंगवार, हरीश गंगवार, सौरभ पाठक, मंजू कोरी, शाही चेयरमैन वीरपाल मौर्य, शिवम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, धीरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, भीमसेन, तेजपाल शर्मा, सुधीर शर्मा, रामेंद्र सिंह, अशोक गंगवार आदि भाजपाई मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *