बरेली। जनपद मे करीब डेढ़ लाख रुपये कर्ज के बदले डेढ़ करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप लगाकर आंवला के पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के छोटे भाई भूदेव कश्यप पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के आधार पर थाना कैंट पुलिस ने चार अन्य लोगों को भी नामजद किया है। कैंट क्षेत्र के गांव कांधरपुर निवासी भाग्यवती ने बताया कि उनके पति रामदुलारे ने 2018 मे गांव के ओमप्रकाश कश्यप उर्फ छंगा से डेढ़ लाख रुपये कर्ज लिया था। हर महीने 7500 रुपये ब्याज देते रहे। पूरी रकम वापस करनी चाही तो ओमप्रकाश और प्रेमपाल, जगदीश, भूदेव, नन्हे उर्फ ओमप्रकाश ने इन्कार कर दिया। कहा कि जमीन का बैनामा कर दो। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने बताया कि उसने कैंट थाने में शिकायत की। पर कार्रवाई नही हुई। मामले मे रामदुलारे ने आरोपियों के खिलाफ 26 नवंबर 2018 को कोर्ट में वाद दायर किया था। पुलिस ने आरोपियों के पक्ष में रिपोर्ट दी तो वाद खारिज कर दिया गया। उसके बाद भाग्यवती ने पुनरीक्षण याचिका सत्र न्यायालय मे दायर की। जनवरी 2019 मे प्रेमपाल ने रामदुलारे के नाम से एक फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार करके कृषि भूमि अपने नाम करा ली फिर 55 लाख रुपये में बैनामा ओमप्रकाश को करा दिया। भाग्यवती के अनुसार, 20 अप्रैल 2020 को उनके पति का निधन हो गया। कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि उनके भाई भूदेव वकील है। उनका इस तरह के किसी आरोप या गतिविधि से कोई मतलब नही है। सच्चाई क्या है, ये पता लगाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव