बरेली। शुक्रवार को सांसद संतोष गंगवार ने संजय कम्युनिटी हॉल के नजदीक भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश के अंदर एक ही आवाज है। वह है प्रधानमंत्री मोदी की। भाजपा 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही है। बरेली मे अच्छे बहुमत से जीतेंगे। माहौल अच्छा है। परिणाम से समझ मे आ जाएगा। जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह ने भी संबोधन किया। इस मौके पर वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, डॉ. केएम अरोड़ा, प्रभुदयाल लोधी, डॉ. तृप्ति गुप्ता, नीलम जेठा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव