बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बीजेपी का कब्जा रहा। भाजपा उम्मीदवार रश्मि पटेल ने सपा की विनीता गंगवार को शिकस्त दी। रश्मि पटेल 21 वोटों से चुनाव जीतीं जबकि विनीता को 19 वोट मिले। गौरतलब है कि क्रास वोटिंग और शाहजहांपुर व पीलीभीत में सपा प्रत्याशियों के अचानक भाजपा में शामिल होने से सियासी पारा काफी चढ़ गया था। जिसके बाद पंचायत सदस्यों को लेकर काफी गहमा गहमी भी रही। परिणाम आने के बाद भाजपाइयों ने जश्न मनाया। भाजपा प्रत्याशी रश्मि पटेल ने नामांकन के बाद सपा के दिग्गजाें से विजय श्री का आशीर्वाद लिया था।उन्होंने यह आशीर्वाद उस समय लिया था, जब वह नामांकन करने के बाद कलैक्ट्रेट के गेट से बाहर निकली थी। जिसके बाद उन्हें अपने ससुर सपा के दिग्गजों के पास बैठे दिखाई दिए थे। जिस पर वह अपने ससुर से आशीर्वाद लेने पहुंची थी।जिनका इशारा पाते ही उन्होंने सपा के दिग्गजों के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा था। यह देख सब हैरान रह गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल 60 मत पड़े। रश्मि पटेल के पक्ष में 40 तथा विनीता को 19 मत प्राप्त हुए। एक मत अवैध घोषित किया गया। रश्मि पटेल को बरेली जिला परिषद का अध्यक्ष घोषित किया। वही बरेली में मतदाताओं के अंदर जाने को लेकर पुलिस और सपाईयों के बीच तीखी झड़प हो गई।जिसके बाद सपाइयों ने पुलिस पर अभद्रता करने का आरोप लगाया।दरअसल भाजपा के प्रत्याशी समेत सभी मतदाता कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर स्टेशन रोड वाले गेट की तरफ खड़े थे। वही सपा के पूर्व मंत्री अताउर रहमान पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य सहित सपाई मौजूद थे। उनका कहना था कि भाजपा के मतदाता वोट करके बाहर आएंगे उसके बाद उनके मतदाता वोट करने अंदर जाएंगे। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर से उनकी झड़प हो गई। सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य के आरोप है कि उन्होंने गाली दी। इसको लेकर के काफी हंगामा हुआ। शोर-शराबे के बीच एसपी सिटी रविंद्र भी मौके पर पहुंचे है।।
बरेली से कपिल यादव