बरेली। सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व मे बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से भाजपा एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त से उनके आवास मुरादाबाद मे मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई और स्थाईकरण की मांग की। प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र बहुत कम मानदेय मे ही बच्चों को सुशिक्षित करने में लगे है परंतु अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नही हुआ है। कई प्रदेशों मे उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष बरेली कपिल यादव ने बताया कि प्रदेश के शिक्षामित्र भी बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त और स्नातक है। उनके पास 23 से बर्षो का अनुभव है। ऐसे मे प्रदेश के शिक्षामित्रों को स्थायी करते हुए उनकी समस्या का समाधान किया जाए। एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि वह पहले से ही शिक्षामित्र की समस्याओं से अवगत है और शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री से इस मामले मे बात करेंगे। इस दौरान प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष बरेली कपिल यादव, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद पंकज शर्मा, हरिओम शर्मा, राजीव चौधरी, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव