बरेली। बरेली लोकसभा चुनाव मे दो बेसिक के शिक्षकों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जिसको लेकर कई शिक्षकों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। वही इस घटना को लेकर बीएसए ने जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया है। वही मामले की जांच बीईओ नवाबगंज कर रहे है। आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। बरेली लोकसभा सीट के उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार को बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा के सहायक शिक्षक डॉ कृष्णपाल सिंह व प्राथमिक विद्यालय मुडिया हाफिस ब्लाक भोजीपुरा मे तैनात सहायक अध्यापक परीक्षित गंगवार ने खुलकर चुनाव लड़ाया था। उनके साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद थे। इन दोनों ने छत्रपाल सिंह गंगवार की सभाओं से लेकर रैलियों में भाग लेकर जमकर उनका प्रचार प्रसार किया था। जिसको लेकर कई शिक्षकों ने आपत्ती जताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग व उच्च अधिकारियों से की थी। मामले की जांच बीईओ नवाबगंज प्रेमसुख गंगवार कर रहे है। वही जब इस बारे मे बीएसए संजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव