भाखर जैसे भाखरा राम की मेहनत रंग लाई और ये काम हुआ पूरा : मेवा राम जैन

बाड़मेर/ राजस्थान- साहब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा समय समय जारी घोषणापत्रों के आधार पर राज्य सरकार द्वारा आमजनता के लिए मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं में आजकल लोग जानबूझकर समस्याएं पैदा करते हैं‌। मूलभूत सुविधाओं की जरूरत उनकों भी हमारे से ज्यादा है लेकिन कहें किससे कोई भी नहीं सुनता है, जब चाहे तब भूमाफियाओं की तरह आ धमकता है अब तो सिर्फ आपसे ही उम्मीद करते हैं और आप ही हमारे लिए आखिरी सहारा हो इसका समाधान किजिए आपको दानजी की होदी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की दुआएँ मिलेगी साहब, यह समस्या सुनकर गौ सेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवा राम जैन ने समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और भाखरा राम सुथार के जिदंगी की सबसे बड़ी समस्या का मेवा राज में हाथों हाथ समाधान हुआ।

पिछले दिनों विधायक मेवाराम जैन द्वारा विधायक निधि से पैतिस सड़को पर दस करोड़ रुपये के आदेश जारी हुआ उसमें एक सड़क दानजी की होदी मुख्य सड़क से सुथार समाज बालिका छात्रावास तक वाया आईटीआई तक एक किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुईं और भूमाफियाओं ने तीन चार दशकों से कालोनी में लोगों को स्टाम्प पेपर पर प्लांट बेचकर आवासीय क्षेत्र विकसित किया लेकिन रजिस्ट्री की लागत ज्यादा आने का डर दिखाकर बोले की खातेदार तो हम ही है और कोई और नहीं, वक्त बदला और खातेदार ने भी रग बदला कारण हमारी अब जमीन कम पड़ रही है और तीस फिट की सड़क को बीस की कर दो ताकि कुछ न कुछ सरकारी मुआवजा मिलेगा थक हारकर कालोनी वालों ने मिलकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद खातेदार समझोता करने के बहाने बनाता रहा लेकिन जागरूक लोगों ने विधायक मेवा राम जैन को समस्या बताते ही् इन्द्रा कालोनी के पूर्व पार्षद बलवीर माली ने जैसे परेशानियों का पहाड़ उठाकर समुंदर में धकेल दिया। आज सैकड़ों लोगों ने विधायक कार्यालय जाकर मेवा राम जैन और बलवीर माली का साफ़ा और मालाएँ पहनाकर सम्मान किया और खुशीयां मनाकर मिठाई बांटी। इस अवसर पर महेंद्र सिंह,पार्षद रूस्तम,पेम्पा खान, बृजभूषण शर्मा, सोनू जागिड़, मनोज जागिड़, हरजी राम ओगाला सहित कई लोग उपस्थित रहें।

एक और उम्मीद है कालोनी के लोगों को…

पिछले कई महिनों से आमजनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इण्डिया की सलाहकार समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण के अनुसार जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा उपखंड अधिकारी को तीन दिन में कमेटी गठित करने के निर्देश दिया था और गठित टीम के रेवन्यू अधिकारी तहसीलदार बाड़मेर ओर राजस्व विभाग के कर्मचारीयों ने माना आमजनता के रास्ते पर भूमाफियाओं द्वारा तीस फिट की ग्रैवल सड़क पर अतिक्रमण किया है और दोनों तरफ सरकारी सड़कें भी मौजूद है और नगर परिषद की सीमा विस्तार करने के साथ ही यह कृषि भूमि खसरे नगर परिषद के अधीन आता है सम्पूर्ण खसरे में कृषि भूमि की आड़ में राज्य सरकार द्वारा जारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है और खातेदार द्वारा उक्त जगह पर चार दीवारें बनाकर प्लांट बेचकर कालोनी काटी गई है उक्त सलग्न रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दिया गया है। रिपोर्ट अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश जारी करने पर ही नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त और उपखंड अधिकारी बाड़मेर, तहसीलदार बाड़मेर और राजस्व विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नगर परिषद के अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते द्वारा आमजनता के लिए ग्रैवल सड़क पर अतिक्रमण हटाकर सैकड़ों परिवारों को राहत देने की मांग की गई है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *