भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम व सीओ को सौंपा ज्ञापन

बरेली/मीरगंज। थानों में फैले भ्रष्टाचार व बाहन चालान के नाम पर वसूली को रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने तहसील में एकत्रित होकर एसडीएम व सीओ मीरगंज के माध्यम से डीएम व एसएसपी से समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रधानमंत्री के आदेश की अवहेलना कर पुलिस द्वारा तहसील अध्यक्ष का मास्क के नाम पर चालान कर दिया जबकि वह अंगोछा बांधे हुए थे। आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों व मजदूरों का शोषण कोरोना वायरस के शुरू होने से लेकर आज तक उत्पीड़न कर रही है। आम जनता से पुलिस मारपीट अभद्रता की बात अब आम हो चुकी है। थानों में भी भ्रष्टाचार चल रहा है। इसके अलावा मीरगंज क्षेत्र के गांव मनकरी रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक अवैध खनन पुलिस की सहमति से हो रहा है। इन समस्याओं पर अंकुश लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों व अवैध खनन रोकने की मांग की है। अगर इन समस्याओं पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भारतीय किसान यूनियन फतेहगंज पश्चिमी पुलिस चौकी पर धरना देने को बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में जिला सचिव महिपाल गुर्जर, जिला महासचिव चौधरी हरवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष सुधीर बालियान, मीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *