ग़ाज़ियाबाद-गाज़ियाबाद के थाना इंदिरापुरम पुलिस ने कलेक्शन एजेंट से लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल और एक लाख 51 हजार रुपये व अवैध तमंचा बरामद किए गये। पुलिस के मुताबिक, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी के पास कलेक्शन एजेंट सचिन से 29 अगस्त को 6 लाख की लूट हुई थी। सचिन ने इस सम्बन्ध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि सचिन के ताऊ के लड़के अमित ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि अभी इनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अमित ही इस पूरे वारदात का मास्टरमाइंड था।
क्योंकि उसे पहले से पता था कि 29 अगस्त को इंदिरापुरम क्षेत्र में सचिन पैसे कलेक्ट करने वाला है।
जिसके बाद उसने प्लान के तहत वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी रकम में से डेढ़ लाख रुपए, दो मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किये। आरोपियों में से फरार अभियुक्त गौरव पर पहले से भी लूटपाट के मामले दर्ज है। हालांकि, शुरुआत में कलेक्शन कंपनी द्वारा सचिन पर ही शक जाहिर किया गया था।
लेकिन बाद में पता चला कि सचिन का एक दोस्त राहुल था जिसने गलत नाम बताकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।