बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बुधवार को भाई दूज के त्योहार पर ठिरिया खेतल के सामने लाला जी ढाबा के पास पैदल रोड पार कर रही महिला व दो बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। टक्कर से मां, बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे मे लेकर लेकर तीनों घायलों को राजश्री हॉस्पिटल भेजा। जहां पर डॉ ने पांच वर्ष की मासूम शगुन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को संध्या पत्नी दीपक शर्मा अपने दो बच्चों के साथ थाना मिलक क्षेत्र निवासी ससुराल से अपने मायके ठिरिया खेतल भाई दूज मनाने आई थी। बह ठिरिया खेतल के सामने लाला जी ढाबा के पास बस से उतर गयी। संध्या अपने बेटे अगम शर्मा, बेटी शगुन शर्मा उम्र पांच बर्ष के साथ ठिरिया खेतल जाने के लिए नेशनल हाईवे पर पैदल रोड क्रॉस कर रही थी। तभी रामपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीनो को टक्कर मार दी। टक्कर से रोड पर गिरकर तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे मे लेकर लेकर तीनों घायलों को राजश्री हॉस्पिटल भेजा। जहां पर डॉक्टर ने शगुन शर्मा उम्र पांच वर्ष को मृत घोषित कर दिया। उसकी मां व भाई गंभीर रूप से घायल है। जहां दोनों की हालात नाजुक बनी हुई है। सूचना पर परिजन भी मौके पर आ गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव