बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र निवासी विवाहिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और भांजे पर छेड़खानी का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बारादरी क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व पुराना शहर मे हुई थी। निकाह के बाद से ही ससुराली आए दिन दहेज कम देने का ताना मारते थे। पति कार की मांग करता था। पति ने जेद्दाह जाने की योजना बनाई और पीड़िता से बोला तुम अपने माता-पिता से मुझे दो लाख रूपये दिला दो मुझे जेद्दाह जाना है। पीड़िता ने अपने माता-पिता से बात कर पति को दो लाख रुपये दिला दिए। पति जेद्दाह चला गया। इधर, इसी बीच भांजे और ससुराल वालों का घर आना जाना बढ़ गया। भांजा गलत निगाह रखने लगा। इस संबंध में कई बार ससुरालीजन को बताया लेकिन उन्होंने मारपीट शुरू दी। इसके बाद ससुरालियों ने खाना खर्च बंद कर दिया। इसी दौरान पति जेद्दाह से घर वापस आया। छह जून 2024 को पीड़िता जब घर मे अकेली थी तो मौका पाकर भांजा कमरे आ गया और अश्लील हरकते करने लगा। शोर शराबा करने पर वह चला गया। इसकी सूचना ससुरालियों को दी तो उन्होंने घर से निकाल दिया और घर वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव