भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे मे दबकर पति-पत्नी की मौत, मचा कोहराम

सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव ताखा उर्फ सुकटिया मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर की कच्ची दीवार दंपत्ति समेत बच्ची पर गिर पड़ी।  दीवार गिरने से दबकर चौकीदार की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौकीदार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दंपति की मौत से घर मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आपको बता दें कि थाना सिरौली क्षेत्र के गांव ताखा उर्फ सुकटिया के 55 वर्षीय सुरेश वाल्मीकि गांव के चौकीदार थे। बीती रात उनकी पत्नी मुन्नी देवी, धेवती सिमरन(8) घर मे कच्ची दीवार के पास सो रहे थे। सोमवार की सुबह करीब चार बजे उनके घर की दीवार अचानक भर-भराकर उन लोगों के ऊपर गिर गई। और तीनों मलवे में दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास घरों के लोग दौड़े और मलवे को हटाकर तीनों को बाहर निकाला तब तक मुन्नी देवी की मौत हो गई जबकि सुरेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। धेवती सिमरन के खरोच भी नही आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका मुन्नी देवी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौके पर हल्का लेखपाल मनवीर और कानूनगो मौके पर पहुंचे। घायल सुरेश को किसी ने भी अस्पताल में भर्ती नही कराया बल्कि उनके बेटों के दिल्ली से आने का इंतजार करने लगे। दोपहर तक सुरेश को इलाज नही मिल पाने से चौकीदार ने भी इलाज के अभाव मे घर पर ही दम तोड दिया। मृतक दंपति के तीन बेटे मुकेश, जोगेश और नन्हे हैं। दो दिल्ली मे मजदूरी करते हैं। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने परिवार को ढांढस बंधा कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। तहसीलदार आरडी वर्मा ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को जल्द हर संभव सरकारी मदद की दिलवाने का आश्वासन दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *