भट्टा व्यवसायी से मारपीट के बाद बदमाशों ने की एक लाख की लूट

आजमगढ़ – बरदह थाना क्षेत्र के के दलीपुर गांव के पास गुरुवार कीरात 8 बजे के करीब भट्ठा व्यवसाई से 1,15,000 रुपये कार से धमके बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया। पीड़ित ने रात में ही दो नामजद और दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस इस मामले की जांचकर रही है ।जानकारी के अनुसार बरदहथाना क्षेत्र के सम्मोपुर गांव निवासी श्याम बहादुर सिंह पुत्र जमुना सिंह बुधवार की रात 8:00बजे ठेकमा बाजार अपने मकान जहां पर गैस एजेंसी भी है वहां से मोटरसाइकिल पर अकेले घरजा रहे थे कि रास्ते में के दलीपुर गांव के पास जब पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद मारुति कार से चार बदमाश खड़े थे जो रोककर बिना कुछ कहे सुने मारना पीटना शुरू कर दिया किया और काफी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिये इसके बाद श्याम बहादुर सिंह के जेब में रखा 115000 रुपया लेकर फरार हो गए किसी तरह पीड़ित ने 100 नंबर पर डायल किया 100 नंबर पुलिस पहुंची और तब तक घर के लोग भी पहुंच गए थे इनको लेकर के पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख रेफर करदिया जिला अस्पताल पहुंचे वहां पर इनका इलाज चल रहा है इस संबंध में पीड़ित ने केदलीपुर गांव के सुनीलयादव पुत्र हरिहर यादव,मुल्लू पुत्र श्री राम हुआ दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है बता दे पीड़ित दो भट्ठों का मालिक भी है और ठेकमा बाजार में इनका मकान व गैस एजेंसी भी है उसी का पैसा लेकर के यह अपने घर जा रहे थे इस संबंध में एसओ बरदह सुरेश चंद्र ने कहा इस मामले की जांच की जा रही है मामला संदिग्ध है मारपीट की घटना सामने आई है और जो घटनासही है उसकी जांच की जारही है मामले की जल्द खुलासा होगी जो अपराधी है वह बचने नहीं पाएंगे ।।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *