भजनलाल सरकार की ओर से सवालों के जवाब देने के लिए जिम्मेदारी तय

राजस्थान/बाड़मेर- विधानसभा सत्र के लिए राज्य के विधायकों द्वारा लगभग पाच सौ प्रश्न आ चुके हैं, जिनमें से सौ से ज्यादा को संपादित कर विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। जल्द ही यह भी तय हो सकता है कि अब तक विधानसभा पहुंच चुके सवालों में कौनसा प्रश्न और किस दिन लगाया जाएगा।

सत्तापक्ष और विपक्ष के अधिकांश सदस्यों ने जहां अपने विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को लेकर जानकारी मांगी है, वहीं विधानसभा पहुंचे विपक्ष के कुछ सदस्यों के सवालों में पहले से ज्यादा तीखापन है। जिससे लगता है कि उनकी सरकार का विजन सामने लाने की मंशा है।

विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संबंधित विभागों के प्रश्न व प्रस्तावों पर जवाब देने का जिम्मा अपने सात मंत्रियों को सौंपा है।

  1. दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री – आबकारी, आयोजना विभाग
  2. डॉ किरोड़ी लाल मीणा, कृषि मंत्री – सूचना- जनसम्पर्क, कृषि विपणन व अल्पसंख्यक मामलात विभाग
  3. गजेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री – गृह, एसीबी, खान व पेट्रोलियम, जेल विभाग
  4. राज्यवर्धन सिंह, उद्योग मंत्री – श्रम व अप्रवासी भारतीय विभाग
  5. मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री – भाषा-पुस्तकालय विभाग
  6. जोगाराम, विधि मंत्री – कार्मिक, प्रशासनिक सुधार, सामान्य प्रशासन, सम्पदा, निर्वाचन, मंत्रिमंडल सचिवालय व स्टेट मोटर गैराज विभाग
  7. सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री – इंदिरा गांधी नहर विभाग

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *