भगवान शिव का जलाभिषेक करने उमड़े भक्त, शिवमय हुई नाथ नगरी, भजन की धुन पर थिरके शिवभक्त

बरेली। सावन के तीसरे सोमवार को शहर के मंदिरों मे भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिरों के कपाट खुले तो शिवभक्तों ने हर-हर महादेव उद्घोष करते हुए जलाभिषेक किया। सोमवार की दोपहर बाद तक जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। इससे पूर्व शहर से गंगाजल लेने गए कांवड़ियों की शाम से देर रात तक वापसी होती रही। मध्य रात्रि के बाद नाथ मंदिरों के कपाट खुले तो शिवभक्तों ने हर-हर महादेव उद्घोष करते हुए जलाभिषेक किया। सावन के तीसरे सोमवार को लेकर कांवड़ियों में काफी उत्साह दिखा। रविवार की शाम से ही पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ कछला व रामगंगा घाट से कांवड़ियों की वापसी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। जत्थों के रूप में कांवड़िये नाथ मंदिरों पर एकत्र होते रहे और जलाभिषेक के लिए प्रतीक्षा करते रहे। इन कांवड़ियों के लिए कई मंदिरों पर भोजन और जलपान आदि की व्यवस्था भी की गई थी। बाबा अलखनाथ मंदिर की ओर से व्यवस्था की गई। दिन भर कांवड़ियों के आवागमन से शहर की सड़कें गुलजार रही। भगवा वस्त्र में थिरकते कांवड़िये, वाहनों पर ध्वज, डीजे पर बजते भगवान शिव के भजन व जयकारों की गूंज से शहर का वातावरण शिवमय हो गया। हजारों कांवड़िये कछला घाट से गंगाजल लेकर मंदिरों में पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, वनखण्डीनाथ, तपनेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ व मढ़ीनाथ सहित विभिन्न मंदिरों श्रद्वालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान भक्तों द्वारा बोल बम, बम बम भोले, हर-हर महादेव आदि जयकारों सहित भोलेनाथ के कई गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन माह के तीसरे सोमवार को लेकर भक्तों द्वारा सुबह तड़के से ही पूजा अर्चना की गई। जहां आसपास के क्षेत्र सहित दूर-दूर से भी श्रद्वालुओं ने बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में बच्चों के लिए खिलौने की दुकानें, महिलाओं के लिए रंग-बिरंगी चुड़ी की दुकानें भी सजी थी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में पूजा-अर्चना के कारण माहौल भक्तिमय हो गया, कुछ भक्त डीजे पर भजन के संगीतों पर झूमते नजर आये। मौके पर बच्चे बूढे महिलाओं के बोल बम, हर हरमहादेव के जयकारों से आसपास का वातावरण शिवमय हो गया। भगवान शिव के वाहन नंदी बाबा है। श्रद्वालुओं द्वारा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद नंदी बाबा के कान में कहकर मनाकोमना मांगी। भक्तों का विश्वास है कि नंदी के कान मे बोली गई मनोकामना अवश्य पूरी होती है। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात रही। अधिकारियों ने मंदिर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *