शाहजहांपुर- जलालाबाद शाहजहाँपुर में भगवान परशुराम जन्म भूमि के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन स्थल बनाये जाने को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा अवमुक्त की गई धनराषि से शुरू कराये जा रहे काम को देखकर क्षेत्र के परशुराम भक्तो में खुशी की लहर दौड़ गई। महन्त सत्यदेव पाण्डेय ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्य प्रारम्भ कराया।
भगवान की जन्म भूमि के सामने स्थित रामताल में 350 मीटर के सीढ़ीदार घाट पर 8 घाट बनाये जायेंगे। बाउण्ड्रीवाल के अलावा सीढ़ियां भी बनेंगी। साथ ही सोलर लाइटिंग के लिए प्लांट तैयार होगा। कूड़ादान व बाउण्ड्रीवाल का काय्र प्रारम्भ होने से भकतों ने भगवान परषुराम के मन्दिर पहुॅंचकर जय-जय कार करते हुये सरकार को धन्यवाद दिया। टी0सी0आई0एल0 कम्पनी के अंतर्गत शुरू कराये गये काम को लेकर भगवान परषुराम जन्म भूमि प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विनोद चन्द्र शर्मा एडवोकेट ने बताया कि जन्म भूमि के उद्धार से क्षेत्र का विकास होगा। युवाआं को रोजगार मिलेगा। समिति के उपाध्यक्ष गोपाल मोहन द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में जन्म भूमि पर सरकार के द्वारा करायेजा रहे काम से विकास की गंगा बहेगी। मन्दिर के महनत सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि केन्द्र सरकार का यह सराहनीय कदम क्षेत्रीय लोगों के लिए विकास नये आयाम खोलेगा और मन्दिर की ख्याति पूरे विश्व मे फैलेगी ।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा