बढ़ते अपराध को देखते हुए पूर्णिया पुलिस कर रही हैं सघन वाहन चैकिंग

पूर्णिया/बिहार- कुछ दिनों से पूर्णिया में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। गौर किया जाय तो पूर्णिया में अपराध की घटना रुकने का नाम ही नही ले रहा है। पुलिस जितनी भी मसक्कत कर ले पर हो रहीं वे हिसाब घटना को रोकने में असफल सिद्ध हो रही हैं। दिन हो या रात अपराधी बेखौफ शहर में घूम घूम कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। लूट हो या अपहरण , फिरोती हो या हत्या , छेड़छाड़ हो या रेप हर दिन कोई न कोई घटना सामने आ ही जाती है। बढ़ते हुए अपराध की घटना को रोकने के लिए जिले में आये नए पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने सभी थाना को वाहन चेकिंग को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी चौक चौराहे पर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पुलिस बल की तैनाती भी कर रखी हैं। और भीड़ भाड़ इलाके में CCTV कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए है। देखा जाय तो पुलिस भी पूरी ईमानदारी से जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग में लगे हुए हैं। दो चक्का से लेकर चार चक्का तक सभी प्रकार के वाहन को टारगेट किया जा रहा है। गाड़ी का ओरिजनल पेपर, इन्सुरेंस , ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर परमिट तक सभी प्रकार के पेपर जो वाहन चालक को और डीटीओ को जरूरत हो सभी की जांच किया जा रहा है। पेपर मौजूद नही होने पर गाड़ी ज़ब्त कर फाइन किया जाता । इस प्रकार के सघन वाहन चेकिंग से अब लोगो मे थोड़ा डर का माहौल बना है । पर माने तो इससे हो रहे अपराध पर या फिर अपराधी पर कोई खास असर पड़ने वाला नही है। पर हाँ थोड़ा सा नकेल कसा जा सकता है। मधुबनी थाना से लेकर, के नगर ,सरसी, बनमनखी , मीरगंज , धमदाहा ,रूपौली भवानी पुर तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चला रहे गाड़ी चालक को फाइन के साथ साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सलाह भी पुलिस द्वारा दी जा रही हैं।

-पूर्णिया से शिव शंकर सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *