ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

बरेली। परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन सिमरावोरीपुर स्टेडियम क्यारा मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ क्यारा मनोज राम रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल को शैक्षिक जीवन का अनिवार्य अंग बताते हुए बच्चों वह शिक्षकों को सच्ची खेल भावना से खेलों में प्रतिभाग करने को कहा। बच्चों ने खंड शिक्षा अधिकारी को कैप व बैज लगाकर स्वागत किया। गुरुवार को क्यारा ब्लॉक के विभिन्न न्याय पंचायतों के लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों की 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सिमरा बोरीपुर जिबरान, बालिका वर्ग में चनहेटी की कंचन, 100 मीटर की बालक वर्ग में अहियापुर का अंकुर, बालिका वर्ग में मानपुर की प्रियांशी, 200 मीटर में बालक वर्ग में अहियापुर का नितिन, बालिका वर्ग में लखौरा की दामिनी, 400 मीटर बालक वर्ग में अंगूरी का सुमित, बालिका वर्ग में मानपुर की सुमन प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालक वर्ग में लंबी कूद में मानपुर चिकटिया का विशाल, बालिका वर्ग में लखौरा की मानसी प्रथम रही। कबड्डी बालक वर्ग मे चनहेटी, बालिका वर्ग में क्यारा और खोखो में चनहेटी व क्यारा, बालिका वर्ग में मानपुर प्रथम रहा। कार्यक्रम का संचालन सुंदरलाल सागर, महावीर प्रसाद, आशुतोष शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सूरज मौर्य, अचल सक्सेना ने सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कर सहयोग किया। खेल प्रतियोगिता को संपन्न कराने मे निर्णायको की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर सुरेश कुमार, धर्म अवतार केशव, धर्मवीर विश्वकर्मा, राखी सक्सेना, विनोद कुमार, राजेंद्र यादव, गंगा प्रसाद, रेखा गुप्ता, योगेश पाठक, लाल बहादुर गंगवार, राकेश मिश्रा, शिखा जौहरी, योगेंद्र पाल सिंह, रेनू गुप्ता ने कार्यक्रम को संपन्न कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।