बरेली। नैनीताल रोड पर ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। रविवार की रात बन्नूबाल कॉलोनी फेज टू निवासी 23 वर्षीय चंद्रप्रकाश अपने साथी आकाश के साथ कही जा रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे नैनीताल रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्पीड ब्रेकर पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों लोग गिर गए। सिर मे गंभीर चोट लगने पर चंद्रप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई और आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवारवालों ने चंद्र प्रकाश की शिनाख्त की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव