बरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षायें 12 मार्च तक चलेगी। वही यूपी बोर्ड द्वारा नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं को सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये है। सीसीटीवी कैमरों व वाइस रिकॉडर के जरिए परीक्षा पर निगरानी रखी जायेगी। यदि परीक्षा के दौरान केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाये गये तो ऐसे व्यवस्थापकों को चिन्हित करके वियिागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जब से सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। तब से परीक्षा में काफी पारदर्शिता आई है। परीक्षा केन्द्रो की 24 घंटे निगरानी कंट्रोल रूम के जरिये की जाती है। उन्होंने बताया कि इस बार 125 परीक्षा केन्द्रो पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा में हाई स्कूल में 27,803 छात्र व 21,576 छात्रांए वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,012 छात्र व 19,076 छात्रांए शामिल हो रही है। इसके अलावा सेन्ट्रल जेल मे बनाये गये केन्द्र पर 31 कैदी भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देगें। परीक्षा को लेकर लगातार निर्देश जारी किये जा रहे हैं। हर परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती रहेगी। तो वही हर कक्ष में परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। जिसकी मानीटरिंग डीआईओएस पर बने कंट्रोल रूम से की जायेगी। परीक्षा के दौरान यदि किसी केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पाये गये तो ऐसे केन्द्र व्यवस्थापकों को चिन्हित किये जाने के बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव