फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बॉम्बे हाईकोर्ट से रबर फैक्ट्री की अरबों रूपए की जमीन पर मालिकाना हक को लेकर फैसला आ गया है। इस फैसले के अनुसार राज्य सरकार को जमीन मिली है। इस फैसले के बाद रबर फैक्ट्री के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हें उम्मीद जगी है कि अब 1432 कर्मचारियों की करोड़ों रुपए की देनदारी मिल जाएगी। ये लोग मार्च के बाद से फैसला आने के इंतजार में थे। आपको बता दे कि गुरुवार की सुबह फैसला आने की बात सामने आई। 32 पेज का ऑर्डर आया है। रबर फैक्ट्री के श्रमिक नेता अशोक मिश्रा के अनुसार राज्य सरकार के पक्ष मे फैसला आने से 1432 कर्मचारियों की जल्द देनदारी मिल सकेगी। वही भाजपा नेता युवा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि रबड़ फैक्ट्री जमीन के मालिकाना हक की लड़ाई यूपी सरकार ने जीत ली है। आशीष ने राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, औद्योगिक मंत्री पीयूष गोयल समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के दर्जन भर से ज्यादा मंत्रियों से दिल्ली जाकर मामले को प्रमुखता से उठाया था। अग्रवाल ने कहा कि अब रबड़ फैक्ट्री की चौदह सौ एकड़ जमीन पर औद्योगिक सिडकुल की स्थापना कराने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी ताकि बरेली समेत आसपास के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके।।
बरेली से कपिल यादव