बैठक मे जनप्रतिनिधियों ने उठाई जर्जर सड़को की समस्या

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बताया कि फरीदपुर से लेकर आईटीबीपी तक की सड़क जर्जर हो गयी है। जिसमे सुधार करने की आवश्यकता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों को सही कराने के लिये प्रस्ताव भेजा जा चुका है तथा जल्द ही कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। डीएम ने कहा कि विगत बैठक में यह प्रकरण आता रहा है कि मण्डी विभाग की जो सड़कें खराब हो गयी हैं उन्हें अभी तक हैण्ड ओवर नही किया गया है। जिसे पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता निर्माण निगम को दिये। महापौर ने कहा कि इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी मे लकड़ी के खम्भे मे बिजली के तार लगे है। इसे शीघ्र हटवाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता निर्माण निगम को निर्देश दिये कि लाल फाटक पुल के नीचे सड़क का बुरा हाल है जिसे सही कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने पीडब्लूडी से पूछा सड़कों का कहा-कहा काम हुआ तो अधिशासी अभियंता ने कहा कि सड़कों का काम तेजी से चल रहा है और समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने जल निगम से कहा कि जो गड्ढे खोदे गए है। उन्हें जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि 22 से 24 अक्टूबर 2022 तक कोई भी नया कार्य नही होगा। जनप्रतिनिधियों ने पुलिस के कार्यों से संतुष्ट रहे। बैठक मे वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार, सांसद संतोष कुमार गंगवार, महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक एमपी आर्य, डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, शहजिल इस्लाम, अताउर्रहमान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *