बेसिक स्कूलो मे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का देखा लाइव प्रसारण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के बेसिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय उनासी,  चिटौली, पनबड़िया, सिरसा जागीर, कुरतरा सहित क्षेत्र के समस्त स्कूलों मे सीधा प्रसारण बच्चों व अभिभावकों को मोबाइल फोनों के माध्यम से दिखाया गया। समागम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने आए थे। विद्यालय मे मुहर्रम की छुट्टी रहने के बाद भी प्रसारण देखने छात्र-छात्रा पहुंचे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पीएम श्री योजना के तहत 40 स्कूलों के लिए धनराशि की पहली किस्त जारी करते हुए कहा कि शिक्षा में देश का भाग्य बनाने की सर्वाधिक ताकत है। 21वीं सदी का भारत जिन लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है, उनमें हमारी शिक्षा व्यवस्था का बहुत ज्यादा महत्व है। जिसमें तकनीकी शिक्षा, स्पोर्ट्स शिक्षा, गणित प्रयोगशाला विज्ञान प्रयोगशाला, सौर पैनल और एलइडी लाइट, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण से संबंधित परम्पराओं को शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टॉफ सहित बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *