बेसिक स्कूलों की 1.26 करोड़ से संवरेगी सूरत, 50 फीसदी बजट भी आवंटित

बरेली। नव बर्ष मे बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की सूरत बदलेगी। बीएसए की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के पुर्ननिर्माण के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। जनपद मे आठ स्कूलों का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 50 फीसदी बजट भी आवंटित कर दिया गया है। प्राथमिक स्कूलों का पुर्ननिर्माण प्रति स्कूल 13.81 लाख और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए प्रति स्कूल 23.78 लाख धनराशि के हिसाब से अभी 50 फीसदी धन आवंटित हुआ है। पिछले साल जिले में स्कूलों के जर्जर भवनों को अभियान चलाकर ध्वस्त कराया गया था लेकिन चार प्राथमिक और तीन उच्च प्राथमिक स्कूलों की स्थिति अति जर्जर थी। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इन स्कूल भवनों को पूर्णतया ध्वस्त करा दिया गया था। चिह्नित किए गए प्राथमिक स्कूलों का 55.24 लाख और उच्च प्राथमिक स्कूलों का 71.34 लाख रुपये की लागत से पुर्ननिर्माण होगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कार्य एक से दो दिन मे शुरू करा दिया जाएगा। अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है। चिह्नित स्कूलों के निर्माण के लिए विद्यालय के प्रबंध समिति को जिम्मेदारी दी गई है। समिति के अध्यक्ष व सचिव कि सहमति पर संयुक्त रूप से निर्माण के लिए धन का उपयोग किया जाएगा। निर्माण कार्यों के लिए बीते दिनों विभाग की ओर से कार्यशाला का भी आयोजन कर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए है। फतेहगंज पश्चिमी का प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल, जोगी नवादा का उच्च प्राथमिक स्कूल, कांधरपुर का प्राथमिक, क्यारा ब्लॉक में गौतारा का प्राथमिक स्कूल, डौली रघुवर दयाल का प्राथमिक स्कूल का पुर्ननिर्माण होगा। जिला समन्वयक निर्माण अरविंद कुमार का कहना है कि पुर्ननिर्माण के लिए शासन की ओर से आवंटित बजट का आधा जारी कर दिया गया है। दो तीन दिन मे पुर्ननिर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए है। आगामी सत्र की शुरुआत तक सभी स्कूलों का पुर्ननिर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *