बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। सर्दी के बढ़ने के साथ शिक्षा विभाग ने सरकार की मंशानुसार बच्चों को सर्दी से बचाने के लिये उनमें स्वेटरों का वितरण शुरू कर दिया है। ठंड के चलते बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौतारा में बच्चों को स्वेटर बांटे गए। स्कूल के नन्हे बच्चों को जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व स्कूल के हेड टीचर मानवेंद्र सिंह ने स्वेटर दिए। ठंड में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये। इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ गांव के अभिभावक लोग मौजूद रहे।।
बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव