मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में शास्त्री सेतु से भारी वाहनों के आवागमन के रोके जाने से उपजे संकट का हल ना निकलने की वजह से मिर्ज़ापुर जनपद के मोटर व्यवसाई आज लगभग 20 दिनों से लगातार आंदोलित है,डीएम,एसपी,डीआईजी, कमिश्नर,केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के यहां तक अपनी फरियाद लेकर मिल चुके है व प्रदर्शन भी कर चुके हैं।लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात,मंत्री जी के यहां चली उच्च स्तरीय बैठक के बाद निकले फार्मूले को भी प्रशाशन ने ठेंगे पर रख दिया ।
हताश मोटर मालिक आखिर अंतिम सहारा नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा मिश्र ने मामले के त्वरित निस्तारण का आश्वाशन दिया ।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से अशोक दुबे,बल्लू सरदार, सन्तोष पांडेय(पांडेय रोड लाइन),गुड्डू शुक्ला(एस आर एल),माका गुरु शिवपुर,राजू सिंह आदि रहे।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट