बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं‘ योजना के अन्तर्गत जनपद की 10वीं व 12वीं कक्षा उर्त्तीण करने वाली टॉप छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मान कार्यक्रम विकास भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल्लित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि बरेली की छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मन में अच्छे कार्य करने का विचार बना लिया है तो वह अवश्य की पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं पढ़ाई करता था तो मैने अपना मन राजनीतिक में आने के लिए बनाया आज उस मुकाम पर पहुंच गया। इसी तरह जो छात्राएं अपने मन में यह ठान ले कि पढ़कर यह करना है तो वह लक्ष्य अवश्य ही पूर्ण होगा। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी के दबाव में कोई भी ऐसा कार्य न करें जो मन को अच्छा न लगता है किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते है और मन बना लिया तो अवश्य ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस काम में मन नहीं लगता है तो उसको नहीं करना चाहिए क्योंकि जब मन नहीं लगेगा तो कामयाबी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा जो भविष्य को बनाने में महत्वपूर्ण होती है इसलिए सभी छात्राएं अपनी पढ़ाई को जारी कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। उन्होंने सभी छात्राओं के माता, पिता से अपील की अपनी बच्चियों का सहयोग करते हुए उन्हे आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने छात्राओं को पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र भी दिया। इस अवसर पर सीडीओ, एसएसपी, सीएमओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी परियोजना निदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।
– बरेली से कपिल यादव