रोहतक/हरियाणा- चैंपियन एक दिन में पैदा नहीं होते। चैंपियन बनने के लिए कड़ी मेहनत व समर्पण भाव होना बेहद जरूरी है। यह बात आज स्थानीय जीडी गोयनका स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल महेन्द्र सिंह राठी ने कही।
ज्ञातव्य रहे कि छात्रा निकिता द्वारा नई दिल्ली में आयोजित नेशनल इंटर स्कूल वूमैन राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण व दो रजत पदक जीतने पर स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया।
एम.एस. राठी ने कहा कि निकिता शूटिंग में एक उभरती हुई खिलाड़ी हैं तथा इससे पहले भी सीबीएसई नेशनल में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। उन्होंने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी देते हुए निकिता के कोच संदीप नेहरा ने बताया कि निकिता में शुरू से ही कुछ कर गुजरने की चाहत है। जिसके लिए वह शूटिंग में कड़ी मेहनत कर रही है।
निकिता के पिता दिनेश कुंडू ने कहा कि महंगा होने के बावजूद भी उन्होंने निकिता की रूचि को देखते हुए उसका प्रशिक्षण शुरू करवाया। जिसमें कोच संदीप नेहरा ने अपने समर्पण से निकिता को निखारा तथा उसे इस काबिल बना दिया कि वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल लाने लगी है।
अपनी जीत पर निकिता कुंडू ने कहा कि अभी तो उसकी शुरूआत है। उसका निशाना अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने का रहेगा। इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं तथा आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में बढ़-चढक़र भाग लेंगी।
-हर्षित सैनी,रोहतक