बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक पर बेटी के फोटो खींचकर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला संज्ञान मे लेकर छानबीन शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के कस्बा रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पूरे परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश मे कार्य करते है। वही मेरे बेटे की थाना क्षेत्र के ही एक युवक धर्मपाल से दोस्ती हो गई। दोस्ती की नाते वह घर आने जाने लगा और मेरी बेटी को गलत निगाहों से देखने लगा। जब उसे घर आने का मना किया तो वह गाली गलौच करने लगा। एक दिन वह अपने 3-4 दोस्तों के साथ मेरे घर पर आ गया और लोहे की रॉड और तमन्चा के साथ तोड़ फोड़ कर धमकी दी। घर आने से रोका तो जान से मार दूंगा। तुम मेरे बारे मे नही जानती हो मेरे पिता प्रधान है। धर्मपाल के डर से हम अपने घर आ गए। अब वह मेरी बेटी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर ब्लैक मेल कर रहा है। बेटी की सगाई भी हो गयी है। युवक अलग अलग नम्बरो से फोन कर शादी तुड़वाने की बात करता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव