बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेकाबू ई रिक्शा बीच सड़क पर पलट गई। जिससे चालक चोटिल हो गया। गुरूवार की शाम को स्वालेनगर बरेली निवासी राजीव ठाकुर फतेहगंज पश्चिमी सवारी लेकर आया था। फतेहगंज पश्चिमी वायपास उनासी चौराहा से ई रिक्शा लेकर गुजर रहा था। ई रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर बीच रोड पर पलट गई। वहां मौजूद लोगों ने टुक-टुक को सीधा कर बाहर निकाला। चालक के सिर में चोट लगी है। गनीमत रही कि टुक-टुक में सवारी नही थी नही तो बड़ा हादसा हो जाता।।
बरेली से कपिल यादव