बुद्ध पूर्णिमा पर हजारो श्रद्धालुओं ने रामगंगा में लगाई आस्था की डुबकी

बरेली। कोरोना संक्रमण के बाद पहला अवसर था कि बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार की सुबह से ही रामगंगा मे स्‍नान करने वालों का तांता लग गया। पूर्णिमा पर सुबह से ही राम गंगाघाट आस्था से सराबोर रहा। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद घाट पर पूजा-अर्चना की। मंत्रोच्चार के बीच हवन में आहुतियां अर्पित की गई। इस दौरान मुंडन आदि संस्कार हुए। घाट पर मेला भी लगा। खेल खिलौनों के साथ चाट-पकौड़ी आदि की दुकानें सजीं। पं. गिरिवर गोस्वामी ने बताया कि इस दिन गंगा स्नान के बाद संकल्प लेने का विशेष महत्व होता है। आज के दिन सत्यनारायण व्रत भी धारण किया जाता है। गंगाघाट पर तड़के से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। निजी वाहनों, रोडवेज बसों और ट्रेन के जरिए घाट पर पहुंचे। गंगाघाट पर गंगा मैया के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देकर  मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। उधर, गंगाघाट पर मेले में बच्चों ने छोले, पूड़ी-सब्जी और जलेबी का लुत्फ उठाया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।