मीरगंज, बरेली। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव बहरौली में 20 दिन पहले एडवोकेट पुत्र गोली मारकर अपने माता पिता की हत्या कर दी थी। इस मामले में एडवोकेट हत्यारोपी के हाथ नलगने पर पुलिस ने आरोपी के घर पर सोमवार को कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। वही गांव में डुगडुगी पिटवा कर मुनादी कराई। गांव बहरोली में बीती 13 अक्टूबर की सुबह जमीन विवाद में एडवोकेट पुत्र ने अपने माता पिता को ताबड़तोड़ गोलियां मार कर निर्मम हत्या कर फरार हो गया था। भाई की तहरीर पर पुत्र एडवोकेट दुर्वेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी समय से पुलिस आरोपी की रामगंगा कटरी और अन्य जगह तलाश कर रही है लेकिन पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है। 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हत्यारोपी के गिरफ्तार न होने और न ही कोर्ट में हाजिर होने की स्थिति में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सोमवार को हत्यारोपी के गांव बहरौली स्थित मकान पर पहुंचकर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। इसके साथ ही ढोल पिटवाकर गांव में मुनादी कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मैं आपके अंदर अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है या कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करता तो कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाती है। आरोपी पर पच्चीस हजार का ईनाम भी घोषित है।।
बरेली से कपिल यादव