बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे नमाज पढ़कर घर जा रहे बुजुर्ग पर आवारा कुत्तों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार वालों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना बहेड़ी के मोहल्ला तालपुरा निवासी 68 वर्षीय शफी अहमद शुक्रवार की शाम को घर से कुछ दूरी पर सुनहरी मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। उनके बेटे शकील ने बताया कि नमाज पढ़कर वापस घर जाने के दौरान आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे लेकर कुत्तों को दौड़ाकर उन्हें बचाया। परिवार वाले उन्हें लेकर सीएचसी बहेड़ी पहुंचे
बरेली से कपिल यादव