बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बैंक से रुपये निकालने गए बुजुर्ग को दो ठगों ने झांसा देकर 50 हजार रुपये की रकम ठग ली। ठगों ने बुजुर्ग को बातों में फंसाया व गुमराह किया। बाद मे नोट की जगह कागज की गड्डी देकर ठग फरार हो गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से ठगों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तेजेन्द्र स्वरुप निवासी ग्राम पन्थरा थाना शाही फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मे जगह लेकर अपने मकान का निर्माण कर रहे है। मकान का सामान खरीदने के लिये वह सोमवार की दोपहर दो बजे मे बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसे निकालने गये थे। चैक देकर उन्होंने बैंक से पचास हजार रुपये निकाले। बैंक के अंदर ही उन्हें दो ठग मिल गये। उन्होंने एक घंटे तक अपनी बातों मे उलझाये रखा और गुमराह कर दिया। और कहने लगे तुम अपने पैसे मुझे दे दो और हमारे एक लाख रुपये आप अपना पेन कार्ड लगाकर बैंक मे जमा कर दो। इसके बदले मैं तुम्हे रुपये दे दूंगा। उनकी बातो पर विश्वास कर उन्होंने अपने पचास हजार रुपये उन्हे दे दिये। ठगों ने नोट की जगह कागज की गड्डी देकर फरार हो गए। उसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी व थाना पुलिस को बताया। घटना के बाद एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ठगों की तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव