बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे बुजुर्ग की हत्या के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार को सुबह ही हत्याकांड के चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शाम तक दो आरोपी पकड़ लिए गए जबकि दो आरोपी फरार है। इनकी तलाश मे पुलिस दबिश दे रही है। नौ अक्तूबर को शाम करीब सात बजे गुडवारा रेलवे क्रॉसिंग पर बाजपुर गांव निवासी निहाल सिंह (63) की नशे में धुत चार युवकों से कहासुनी हो गई थी। जोखनपुर गांव निवासी चारों युवकों ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा था। इसके बाद फरार हो गए थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निहाल सिंह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान 13 अक्तबूर उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें चोट के निशान पाए गए थे। मृतक की पत्नी अनोखी देखी ने आरोपी अलीम, इश्तकार, नसीम, शोएब के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी आदि आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना बाद से नामजद आरोपी फरार चल रहे थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने शुक्रवार की सुबह चारों फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इधर बहेड़ी थाने के इंस्पेक्टर संजय तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े है। इस पर पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा। इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अलीम और इश्तकार को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। फरार दो आरोपियो की धरपकड़ के लिए दो टीमें दबिश दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव