पीलीभीत/बीसलपुर-आज दिनांक 11-07-18 को बीसलपुर पुलिस के द्वारा अभियुक्त मजीद पुत्र छेदा बॉक्स व अब्दुल परफेक्ट सलाम पुत्र अब्दुल अजीब निवासी मूसली थाना बीसलपुर को 25 किलो गोमांस व मांस काटने का उपकरण एक चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में काेतवाली बीसलपुर पुलिस द्बारा मुलजिम पर अपराध संख्या 326/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व अपराध संख्या 327/328/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
ऋतिक द्विवेदी