फरीदपुर, बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र मे बीमारी से तंग आकर महिला ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। अंतिम संस्कार को ले जा रहे परिजनों को रोककर पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। आपको बता दें कि जनपद शाहजहांपुर के खुदागंज के बलारपुर के श्री कृष्ण ने अपनी बेटी ममता (19) का विवाह 27 मई को थाना फरीदपुर के भगवानपुर फुलवा के शिवकुमार से किया था। ममता के भाई देवेंद्र ने बताया कि ममता शादी के बाद से बीमार चल रही थी। ससुराल वाले लगातार उसका इलाज करा रहे थे। बीमारी की वजह से वह अत्याधिक कमजोर हो गई थी। गुरुवार को परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान ममता ने कमरे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। खेत से लौटे परिजनों ने ममता का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने उसके मायके सूचना दी। जिसके बाद मायके के लोग मौके पर पहुंच गए। मायके वालों की सहमति के बाद ससुराल वाले ममता का अंतिम संस्कार करने के लिए शव ले जा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को महिला के आत्महत्या किए जाने की सूचना दी। पुलिस ने अंतिम संस्कार को ले जा रहे परिजनों को रास्ते में रोककर महिला का शव कब्जे में लिया। फरीदपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव