बिहार – वैशाली आज स्प्राउट कोचिंग सेंटर साधोपुर जीवन के प्रागण में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर विमराओ अम्बेडकर के १२७ वीं जयंती पुश्व अर्पित कर मनाई गै। इस अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्था के संचालक हरिशंकर कुमार ने कहा की बच्चे को इस तरह की प्रतियोगिता से मानसिक विकाश होता है।पराचार्य संजीव कुमार सुमन ने कहा की बाबासाहब कहा करते थे की सगठित बनो तब संघर्ष करो।बच्चे को बेसिक ज्ञान की जरूरत होती है।विना बेसिक ज्ञान से शिक्षा अधुरा है।इस तरह की प्रतियोगिता विद्यालय म,कचिंग में होनी चाहिए जिससे बच्चो का सरबंगीन विकाश होता है।इस प्रतियोगिता में सलोनी कुमारी ने प्रथम,करुणानिधि ने द्वितीये तथा चाँदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की।शांत्वना पुरस्कार वित्तुकुमार, अनिश कुमार,आसुतोष रंजन, विवेक कुमार को दिया गया।शिक्षक विकाश कुमार, लालमणी कुमार, सुमन कुमारी आदि ने बाबासाहब के बारे में बताया।इसका सञ्चालन शिक्षिका शिवानी कुमारी ने की।
-नसीम रब्बानी, पटना/बिहार