गाजीपुर। बीते 24 फरवरी की शाम सादात थाना क्षेत्र के पचाई चट्टी के पास हरवंश यादव की गोली मारकर हत्या के मामले का गाजीपुर पुलिस ने खुलासा किया है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बताया कि उपरोक्त हत्या के मामले में आरोपी शिवाजी सिंह, अनिल सिंह एवं फैजान अंसारी बड़ागांव तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तलाशी में देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि पिछले वर्ष फरवरी माह में अनिल सिंह की लड़की तथा शिवाजी सिंह उर्फ गोलू की बहन को भगाकर मृतक हरवंश यादव ने शादी कर ली थी। जिससे आहत लड़की के पिता और भाई ने हरवंश की हत्या का प्लान बनाया और उसे अंजाम दिया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे