शाहजहांपुर- आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताहवरगंज की घटना किराये पर रहने वाले अपराधी प्रवृत्ति के एक युवक द्वारा मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग करने से लोगों में दहशत ब्याप्त हो गई। आरसी मिशन थाना क्षेत्र के ताहवरगंज निवासी पत्रकार अनिल मिश्रा के भाई अजय मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रोशनगंज निवासी हरिओम जो ताहवरगंज में विमलेश के मकान में किराये पर रहता है जो पिछले एक सप्ताह से उनके भाई संजय मिश्रा कोटेदार से रंगदारी मांग रहा था। जब रुपये देने से इंकार कर दिया तो वो रंजिश मानने लगा। जिससे उसने बीती रात लगभग 7 बजे घर के बाहर आया और गाली देते हुए ललकारते हुए जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायर करने लगा। इसी बीच प्रार्थी ने फोन करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची चीता मोबाइल के सिपाही पर आरोपी ने तमंचा तान दिया। सिपाही की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गया और आस पास आरोपी को तलाश किया। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरसी मिशन प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने हरिओम पर जान से मारने तथा रंगदारी बसूलने आदि गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा