बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रधान बीडीसी पंचायत स्वाभिमान संघ ने बुधवार को ब्लॉक कार्यालय पर बैठक कर जिले के बीडीसी सदस्यों से छह अक्टूबर को इको गार्डन लखनऊ मे शांतिपूर्ण धरने प्रदर्शन मे चलने का आवाहन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन लाल कश्यप ने कि बीडीसी सदस्यों को भी प्रधानों की तरह अधिकार दिए जाएं। उनकी मांग है कि सात हजार रुपए मानदेय, क्षेत्र के विकास के लिए बीस लाख रुपए निधि, साल मे छह मीटिंग के अलावा ग्राम पंचायत के विकास कार्य की जांच क्षेत्र पंचायत सदस्य हो। इन सभी मांगों को लेकर प्रदेश के 88 हजार क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी बचाओ आंदोलन छह अक्टूबर को इको गार्डन लखनऊ मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला व प्रदेश अध्यक्ष साजिद तुर्क के नेतृत्व मे होगा। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री गोपेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष राम बहादुर साहू, उपाध्यक्ष उरमान शाह सहित 15 ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष व बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव