बीडीओ बहरिया के तबादला के लिये ग्राम प्रधानो ने दिया जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन

बहरिया/ प्रयागराज – विकास खंड बहरिया में तैनात खंड विकास अधिकारी प्रवीणानंद द्वारा 18 जुलाई को प्रधान संघ द्वारा अपनी मांगों के लिए एक लिखित ज्ञापन देने ब्लॉक परिसर में आए थे। जिसे लेने के लिये खंड विकास अधिकारी स्वयं ना आकर ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ सिंह व राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन लेने के लिए भेजा। जिससे प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह तथा ग्राम प्रधानों ने आक्रोशित होकर नारे बाजी करते हुये कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये और कहा जब तक बीडीओ ज्ञापन नहीं लेगे तब तक हम लोग यहाँ से उठेंगे नहीं इस बीच ब्लाँक प्रमुख बहरिया योगेश पाण्डेय के पिता शिवदत्त पाण्डेय पहुँचे और बीडीओ को ग्राम प्रधानो से ज्ञापन लेने के लिये कहा तो बीडीओ ने आकर ज्ञापन तो ले लिया लेकिन बीडीओ के रवैया से ग्राम प्रधानों ने अपने आप को अपमानित महसूस किया तो ग्राम प्रधान संघ बहरिया ने बीडीओ के तबादला के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह को सोमवार को देर रात ज्ञापन देते हुये माँग किया कि जब तक बीडीओ का तबादला नहीं होगा तब तक ग्राम पंचायत मे ग्राम प्रधान कोई काम नहीं करेगें तो जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह ने इस मामले के बारे मे जिला विकास अधिकारी से बात किया और बीडीओ के खिलाफ आक्रोशित ग्राम प्रधानो की समस्याओ को दो दिन मे निस्तारण करने के लिये कहा । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मूल चंद्र उर्फ मुन्ना, ग्राम प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार यादव, नरेश कुमार सरोज, संत लाल यादव, श्याम पति पटेल, अरुण कुमार सिंह, मान सिंह, धर्मराज मौर्य, भुवर लाल यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामगढ़ कोठारी अनिल कुमार पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर सीताराम यादव, अजय कुमार मिश्रा, निक्कू यादव,आशुतोष यादव, जुबेर अहमद आदि प्रधानगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *