बिहार /मझौलिया- प्रखंड विकास पदाधिकारी मझौलिया बैजु कुमार मिश्रा ने मझौलिया के वार्ड नम्बर 1 स्थित कस्तूरबा कुष्ठ केंद्र में रहने वाले कुष्ट रोगियों के आवासीय क्षेत्र का भ्रमण कर उनके रहन-सहन, भोजन व स्वास्थ्य का जायजा लिया। इस दौरान कुष्ठ रोगियों ने बताया कि उन्हें प्रशासन द्वारा पूर्व में कुछ राशन की व्यवस्था करायी गयी थी लेकिन अभी नही मिल रही है।कुष्ट रोगियों ने बीडीओ से अपनी समस्या बताते हुए कहे कि हम लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है परंतु अबतक कोई कारवाई नहीं हुई । सभी आस पास के गाँव में जल जमाव हो जाने के कारण कही से भिक्षाटन नही हो पा रही है । आज हालात ऐसा हो गया है कि हम लोग भूखमरी के कागार पर जा पहुचे है।कई कुष्ट रोगियों का ऐसा परिवार है जिनको किसी प्रकार के सरकारी लाभ नही मिलती है इसी कड़ी में बीडीओ बैजू कुमार मिश्रा ने कुष्ट रोगियों को आश्वासन देते हुए कहा बहुत ही जल्द सर्वे करा कर सारी सुबिधाए मुहैया कराई जाएगी । जो बाकी है जिनके पास राशनकार्ड नही है , जिनके पास दिव्यांग सर्टिफिकेट नहीं है उन लोगों को कैंप लगाकर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया जाएगा साथ ही सभी प्रकार के सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट